बिहार में 30 फीसदी कॉलेज, 25 फीसदी विश्वविद्यालय एनएएसी मान्यता प्राप्त- शिक्षा मंत्री

By भाषा | Updated: March 9, 2021 22:34 IST2021-03-09T22:34:28+5:302021-03-09T22:34:28+5:30

30 percent of colleges in Bihar, 25 percent of universities are NAAC accredited - Education Minister | बिहार में 30 फीसदी कॉलेज, 25 फीसदी विश्वविद्यालय एनएएसी मान्यता प्राप्त- शिक्षा मंत्री

बिहार में 30 फीसदी कॉलेज, 25 फीसदी विश्वविद्यालय एनएएसी मान्यता प्राप्त- शिक्षा मंत्री

पटना, नौ मार्च बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में 30 प्रतिशत अंगीभूत (सरकारी) महाविद्यालय और 25 प्रतिशत विश्वविद्यालय एनएएसी मान्यता प्राप्त हैं।

सदन में राजद सदस्य ललित कुमार यादव द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए चौधरी ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सुविधाओं को बेहतर बनाने के संबंध में एनएएसी के मानकों का जिक्र किया और कहा कि राज्य में 270 अंगीभूत अथवा सरकारी कॉलेजों में से केवल 90 कॉलेजों को एनएएसी मान्यता प्राप्त है जो 30 प्रतिशत हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह 16 विश्वविद्यालयों में से केवल 25 प्रतिशत यानी चार विश्वविद्यालय एनएएसी मान्यता प्राप्त हैं। यद्यपि 13 विश्वविद्यालय एनएएसी से मान्यता प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।

चौधरी ने स्वीकार किया कि अभी तक स्थिति असंतोषजनक है तथा एनएएसी से मान्यता प्राप्त करने के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सुविधाओं में सुधार के लिए सरकार कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि उच्च अध्ययन के संस्थानों के लिए एनएएसी मान्यता प्राप्त करने की सरकार इच्छुक है तथा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को एनएएसी मान्यता प्राप्त करने के लिए सुविधाओं में सुधार करने के लिए कहा गया है।

चौधरी ने कहा कि संबंधित कॉलेजों ने एनएएसी मान्यता के लिए अपने-अपने विश्वविद्यालयों के माध्यम से आवेदन किया है। उनका कहना था कि राज्य सरकार इस उद्देश्य के लिए आधारभूत संरचना सहित सुविधाओं को पूरा करने में कॉलेजों की मदद करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 30 percent of colleges in Bihar, 25 percent of universities are NAAC accredited - Education Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे