दिल्ली के अस्पताल में 30 इराकी बच्चों के दिल की सर्जरी

By भाषा | Updated: December 27, 2021 23:21 IST2021-12-27T23:21:42+5:302021-12-27T23:21:42+5:30

30 Iraqi children undergo heart surgery in Delhi hospital | दिल्ली के अस्पताल में 30 इराकी बच्चों के दिल की सर्जरी

दिल्ली के अस्पताल में 30 इराकी बच्चों के दिल की सर्जरी

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर कोविड महामारी के कारण देरी होने के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में 30 इराकी बच्चों के दिल की सर्जरी की गई।

अस्पताल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मैक्स हेल्थकेयर ने इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर ये सर्जरी की है। अगले 10 दिनों में ऐसी और सर्जरी होनी है।

साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के मुख्य सर्जन डॉक्टर कुलभूषण सिंह डागर ने इन बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में कहा कि कोविड के कारण इन्हें समय पर इलाज नहीं मिला, जिससे चीजें जटिल हो गईं।

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के कारण लगी यात्रा पाबंदियों की वजह से इन बच्चों को आने में देरी हुई जिससे उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया। उन्हें तत्काल सर्जरी की जरूरत थी और सर्जरी के बाद उनकी देखभाल भी बड़ी चुनौती थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 30 Iraqi children undergo heart surgery in Delhi hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे