जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 26, 2022 10:02 AM2022-05-26T10:02:17+5:302022-05-26T10:24:38+5:30

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "कुपवाड़ा के गांव जुमागुंड में आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास के संबंध में कुपवाड़ा पुलिस द्वारा विकसित एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, एक मुठभेड़ शुरू हो गई है जब घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को सेना और पुलिस द्वारा रोका गया।"

3 Lashkar terrorists killed in Jammu and Kashmir Kupwara infiltration attempt failed | जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Highlights बुधवार उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया थाकुपवाड़ा में चले ऑपरेशन में गुरुवार लश्कर से जुड़े सभी तीन आतंकवादी मारे गए हैं

कश्मीरः कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की विशेष सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अभियान शुरू किया। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब घुसपैठ कर रहे आतंकियों को सेना और पुलिस ने रोकने की कोशिश की।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "कुपवाड़ा के गांव जुमागुंड में आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास के संबंध में कुपवाड़ा पुलिस द्वारा विकसित एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, एक मुठभेड़ शुरू हो गई है जब घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को सेना और पुलिस द्वारा रोका गया।"

इस बाबत आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े सभी तीन आतंकवादी मारे गए हैं और उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है। कुमार ने कहा कि आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस कहती है कि जम्मू कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव से कुछ आतंकी एलओसी को पार की कश्मीर में प्रवेश करने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।  आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि घुसपैठ के तुरंत बाद इन आतंकियों का मारा जाना बड़ी सफलता है।

 बुधवार उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला के करीरी इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ में जैशे मुहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मारा गिराया था। इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया था। मारे गए तीनों आतंकी श्रीनगर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। मारे गए आतंकियों से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया था। 

Web Title: 3 Lashkar terrorists killed in Jammu and Kashmir Kupwara infiltration attempt failed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे