पुलवामा बरसी पर कथित तौर पर कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे, रिहाई के दो दिन बाद फिर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Published: February 17, 2020 12:56 PM2020-02-17T12:56:56+5:302020-02-17T13:13:07+5:30

ये तीनों कर्नाटक में हुबली जिले के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं। हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त आर दिलीप ने कहा, ‘‘ उन्हें (कश्मीरी छात्रों को) गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत के समक्ष पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

3 Kashmiri students arrested again two days after release and sent to judicial custody in wake of video allegedly with pro-Pak | पुलवामा बरसी पर कथित तौर पर कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे, रिहाई के दो दिन बाद फिर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

रविवार को इन छात्रों की रिहाई को लेकर पुलिस की खासी आलोचना हुई थी।

Highlightsतीन कश्मीरी छात्रों को रिहाई के बाद सोमवार को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रों को रिहा करने के पुलिस के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने के बाद यह कार्रवाई की गई।

पुलवामा हमले की बरसी पर पाकिस्तान के समर्थन में कथित रूप से नारेबाजी करने और सोशल मीडिया पर उसका वीडियो पोस्ट करने को लेकर राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन कश्मीरी छात्रों को रिहाई के बाद सोमवार को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है। सीआरपीसी की धारा 169 के तहत बांड भरवाकर तीनों छात्रों को रिहा करने के पुलिस के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने के बाद यह कार्रवाई की गई।

ये तीनों कर्नाटक में हुबली जिले के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं। हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त आर दिलीप ने कहा, ‘‘ उन्हें (कश्मीरी छात्रों को) गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत के समक्ष पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।’’ रविवार को इन छात्रों की रिहाई को लेकर पुलिस की खासी आलोचना हुई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों छात्रों को आज सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। छात्रों की रिहाई के विरोध में दक्षिणपंथी संगठनों के कुछ सदस्यों ने रविवार को पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री बासवराज बोम्मई ने भी पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बातचीत की थी।

Web Title: 3 Kashmiri students arrested again two days after release and sent to judicial custody in wake of video allegedly with pro-Pak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे