सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने के कारण 3 कर्मचारी की मौत

By भाषा | Published: July 9, 2018 06:16 AM2018-07-09T06:16:50+5:302018-07-09T06:16:50+5:30

पुलिस ने कहा कि इन सफाईकर्मियों को कथित रूप से उपयुक्त उपकरण प्रदान करने पर कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है

3 employee killed while cleaning sewer in ghaziabad | सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने के कारण 3 कर्मचारी की मौत

सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने के कारण 3 कर्मचारी की मौत

नई दिल्ली, 9 जुलाई: गाजियाबाद में 40 फुट गहरे मुख्य पंपिंग स्टेशन संयंत्र (एम पी एस) में सफाई के लिए नीचे उतरे तीन सफाईकर्मियों की रवविवार (9 जुलाई) को दम घुटने से मौत हो गयी।  लोनी के पुलिस उपाधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि लोनी की डॉबर कॉलोनी में एम पी एस में यह हादसा हुआ। एम पी एस के अंदर जहरीली गैस से तीनों बेहोश हो गये और बाद में उनकी मौत हो गयी। 

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बुलबुल, महेश और रोशन के रूप में हुई है। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। एन डी आर एफ की टीम के पहुंचने के बाद तीनों शव निकाले गए। पुलिस ने कहा कि इन सफाईकर्मियों को कथित रूप से उपयुक्त उपकरण प्रदान करने पर कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

डेप्युटी एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि मरने वाले रोशनलाल (38) सहारनपुर के रहने वाले थे। महेश (35) बागपत जनपद के गढी सिरोरा के रहने वाले थे। जबकि बुलबुल मूल रूप से सुभाष नगर, बरेली के रहने वाले थे। पिछले काफी दिनों से लोनी की नसबंदी कॉलोनी में रह रहे थे। प्रशासन ने तीनों मृतकों के परिजनों को तत्काल मदद के रूप में 30-30 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: 3 employee killed while cleaning sewer in ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे