कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 292 नए मामले, 11 की मौत
By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:29 IST2021-10-31T20:29:42+5:302021-10-31T20:29:42+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 292 नए मामले, 11 की मौत
बेंगलुरु, 31 अक्टूबर कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 297 नए मामले सामने आए और महामारी से सात लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि इन नए मामलों के आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,88,333 हो गई और मृतकों की संख्या 38,082 पर पहुंच गई।
विभाग के अनुसार, रविवार को 345 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गयी। राज्य में अबतक 29,41,578 मरीज ठीक हो चुके हैं
विभाग के अनुसार, बेंगलुरु शहरी से 137 नये मामले सामने आये। शहर में 204 मरीज ठीक भी हुए जबकि सात मरीजों की जान चली गयी।
विभाग के मुताबिक, अभी राज्य में 8,644 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।