मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 291 नए मामले, छह लोगों की मौत
By भाषा | Updated: January 23, 2021 22:33 IST2021-01-23T22:33:31+5:302021-01-23T22:33:31+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 291 नए मामले, छह लोगों की मौत
भोपाल, 23 जनवरी मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 291 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,53,405 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,786 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, ग्वालियर, खरगोन, बड़वानी, राजगढ़ एवं श्योपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 603, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 250 एवं ग्वालियर में 221 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 36 नये मामले इंदौर में जबकि भोपाल में 86 मामले सामने आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,53,405 संक्रमितों में से अब तक 2,45,309 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 4,310 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 454 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।