पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 284 नये मामले

By भाषा | Updated: June 22, 2021 16:38 IST2021-06-22T16:38:18+5:302021-06-22T16:38:18+5:30

284 new cases of Kovid-19 surfaced in Puducherry | पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 284 नये मामले

पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 284 नये मामले

पुडुचेरी, 22 जून पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 284 नये मामले सामने आये जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,364 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया 36 वर्षीय एक महिला मरीज की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1727 तक पहुंच गयी। इस महिला को मधुमेह की भी बीमारी थी।

निदेशक ने बताया कि 8842 नमूनों की कोविड-19 जांच के बाद और 284 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पुडुचेरी में 223, कराईकल में 39, यणम और माहे में 11 नये रोगियों का पता चला।

कुमार के अनुसार इस केंद्र शासित प्रदेश में अबतक 12,41,952 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें 10,67,182 नमूने निगेटिव पाये गये। उन्होंने बताया कि आज कोविड-19 के 433 मरीज स्वस्थ हुए तथा उन्हें मिलाकर अबतक 1,10,423 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

निदेशक ने बताया कि इस केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण दर 3.21 फीसद है तथा मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95.72 एवं मृत्यु दर 1.50 फीसद है। उनका कहना है कि अबतक 36,922 स्वास्थ्यकर्मियों को एवं 22,799 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को कोविड-19 टीका लग चुका है तथा 45 साल से अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त एवं 60 साल से अधिक उम्र के 3.15 लाख लोगों को भी टीके की खुराक लगा दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 284 new cases of Kovid-19 surfaced in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे