महाराष्ट्र में कोरोना के 2739 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 82968, अब तक हो चुकी है 2969 लोगों की मौत

By सुमित राय | Published: June 6, 2020 08:34 PM2020-06-06T20:34:15+5:302020-06-06T20:55:41+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82968 पहुंच गई है, जिसमें से 2969 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

2739 new cases of COVID-19 and 120 deaths reported in Maharashtra today, taking tatal cases 82968 including 2969 deaths | महाराष्ट्र में कोरोना के 2739 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 82968, अब तक हो चुकी है 2969 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 82968 लोग संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 2739 नए पॉजिटिव मामले सामने आए।शनिवार को महाराष्ट्र में 120 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई।

कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 2739 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 82968 हो गई। शनिवार को महाराष्ट्र में 120 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई और मरने वालों का आंकड़ा 2969 पहुंच गया।

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया, "महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के कारण 120 लोगों की मौत हुई और 2739 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 82968 हो गई, जिनमें से 37390 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 2969 मौतें भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र में मुंबई से सामने आए हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में सामने आए हैं। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मुंबई में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 46080 हो चुकी है, जिसमें से 1698 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले मुंबई में प्रति 10 लाख आबादी पर 83 लोगों की मौत हो रही है।

देशभर में संक्रमित हो चुके हैं 2.36 लाख से ज्यादा लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 236657 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 6642 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में 114072 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि 1 व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोरोना के 115942 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 2739 new cases of COVID-19 and 120 deaths reported in Maharashtra today, taking tatal cases 82968 including 2969 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे