मिजोरम में कोविड-19 के 268 नए मामले
By भाषा | Updated: June 15, 2021 13:31 IST2021-06-15T13:31:28+5:302021-06-15T13:31:28+5:30

मिजोरम में कोविड-19 के 268 नए मामले
आइजोल, 15 जून मिजोरम में कोविड-19 के 268 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 15,631 हो गयी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया गया।
अधिकारी ने बताया कि 200 मामले आइजोल जिले से और बाकी मामले कोलासिब, लुंगलेई, सियाहा, लॉंगतलाई, सईतुआल, ममित और सेरछिप जिलों से आए। उन्होंने बताया कि 71 बच्चे और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान भी संक्रमित पाए गए। मिजोरम में 3,682 उपचाराधीन मरीज हैं। संक्रमण से अब तक 11,879 लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 131 लोग ठीक हो गए।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 4,248 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 4,36,556 नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 75.99 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.44 प्रतिशत है। संक्रमण से अब तक 70 लोगों की मौत हुई है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजवमी ने बताया कि अब तक कुल 2,99,068 लोगों का टीकाकरण हुआ और 53,245 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।