हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 2,662 नये मामले, 57 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: May 21, 2021 22:04 IST2021-05-21T22:04:10+5:302021-05-21T22:04:10+5:30

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 2,662 नये मामले, 57 और मरीजों की मौत
शिमला, 21 मई हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,662 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,75,384 हो गई। वहीं 57 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,638 हो गई।
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7 बजे अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार संक्रमण से जान गंवाने वाले 57 लोगों में से दस की आयु 22 से 48 वर्ष के बीच के थी।
विभाग ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 31,519 उपचाराधीन मामले हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 4,533 और लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,41,198 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।