तमिलनाडु में पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.29 प्रतिशत मतदान
By भाषा | Updated: April 6, 2021 12:17 IST2021-04-06T12:17:15+5:302021-04-06T12:17:15+5:30

तमिलनाडु में पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.29 प्रतिशत मतदान
चेन्नई, छह अप्रैल तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.29 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया कि नमक्कल जिले में सबसे अधिक 28.33 प्रतिशत और तिरुनेलवेली में सबसे कम 20.98 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि चेन्नई में पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.67 प्रतिशत हुआ। राज्य में ‘‘ अभी तक किसी अप्रिय घटना ’’ की कोई खबर नहीं है।
शहर के पास एक मतदान केन्द्र में ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) पर कोई भी बटन दबाने पर एक विशेष पार्टी के पक्ष में वोट डलने की शिकायतों पर साहू ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी (आरओ) की ओर से ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।