दिल्ली में कोविड-19 के 261 नए मामले, संक्रमण की दर 0.39 फीसदी
By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:14 IST2021-03-04T20:14:02+5:302021-03-04T20:14:02+5:30

दिल्ली में कोविड-19 के 261 नए मामले, संक्रमण की दर 0.39 फीसदी
नयी दिल्ली, चार मार्च दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 261 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई, जिससे महानगर में अब तक मरने वालों की संख्या 10,915 हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
नए मामले बुधवार को 66,432 लोगों की कोविड-19 के लिए हुई जांच में सामने आए।
नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को संक्रमण का आंकड़ा 6.40 लाख से अधिक हो गया।
महानगर में संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या बुधवार को 1584 से बढ़कर बृहस्पतिवार को 1701 हो गई, जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.39 फीसदी हो गई।
महानगर में बुधवार को कोविड-19 के 240 नए मामले आए थे और संक्रमण की दर 0.35 फीसदी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।