गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 261 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: December 30, 2021 22:55 IST2021-12-30T22:55:50+5:302021-12-30T22:55:50+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 261 नये मामले सामने आये
पणजी, 30 दिसंबर गोवा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 261 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1,80,660 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिन के दौरान संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 3,521 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 61 और लोग स्वस्थ हुए जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 1,76,283 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 856 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।