अमरावती, 13 जुलाई आंध्र प्रदेश में मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,567 नए मामले सामने आए।
ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि इस दौरान 3,034 लोग संक्रमण से उबरे हैं जबकि 18 और रोगियों की मौत हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 19,26,988 हो गई है। इनमें से 18,87,236 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 13,042 हो गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 26,710 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।