महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,544 नए मामले, 60 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 15, 2020 18:50 IST2020-11-15T18:50:02+5:302020-11-15T18:50:02+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,544 नए मामले, 60 और मरीजों की मौत
मुंबई, 15 नवंबर महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,544 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,47,242 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग की ओर से कहा गया कि कोविड-19 से 60 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 45,974 तक पहुंच गई है।
विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में कोविड-19 के 2,707 और मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 16,15,371 मरीज ठीक हो चुके हैं।
विभाग ने बताया कि राज्य में अब 84,918 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।