अयप्पा मंदिर में रोजाना 25 हजार श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाएगी: विजयन
By भाषा | Updated: October 7, 2021 18:26 IST2021-10-07T18:26:01+5:302021-10-07T18:26:01+5:30

अयप्पा मंदिर में रोजाना 25 हजार श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाएगी: विजयन
तिरूवनंतपुरम, सात अक्टूबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सबरीमला में प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर में 16 नवंबर से तीर्थयात्रा का मौसम शुरू होने पर शुरुआती दिनों में रोजाना 25,000 श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर श्रद्धालुओं की संख्या में बदलाव की जरूरत होगी तो इस संबंध में बाद में चर्चा की जाएगी और जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
तीर्थयात्रा का मौसम शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं को प्रवेश देने की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में यह फैसला किया गया और इसमें विभिन्न विभागों के मंत्रियों के अलावा राज्य के पुलिस प्रमुख भी शामिल हुए।
विज्ञप्ति के अनुसार कोविड महामारी के मद्देनजर सबरीमला तीर्थयात्रा के संबंध में कई अन्य दिशानिर्देश भी तैयार किए गए हैं। इसके तहत 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थयात्रियों को भी प्रवेश की अनुमति होगी लेकिन मंदिर के अंदर उन लोगों को ही जाने की अनुमति होगी जिन्होंने कोविड टीके की दोनों खुराकें ले ली हैं या उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नकारात्मक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।