पंजाब के कपूरथला में आग में 250 झुग्गियां जलकर हुईं खाक

By भाषा | Updated: May 26, 2021 18:47 IST2021-05-26T18:47:30+5:302021-05-26T18:47:30+5:30

250 slums set on fire in Kapurthala, Punjab | पंजाब के कपूरथला में आग में 250 झुग्गियां जलकर हुईं खाक

पंजाब के कपूरथला में आग में 250 झुग्गियां जलकर हुईं खाक

कपूरथला, 26 मई पंजाब के कपूरथला में बुधवार दोपहर बाद लगी आग में करीब 250 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि आग की घटना के कारण 1,000 से अधिक प्रवासी मजदूर बेघर हो गए हैं। प्रशासन ने उनके लिए भोजन की व्यवस्था की है।

उपायुक्त दीप्ति उप्पल ने कहा कि प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन करेगा और लोगों को मुआवजा देगा।

उप्पल ने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

रेल कोच फैक्ट्री के पास कपूरथला-सुल्तानपुरलोधी रोड के किनारे 500 से ज्यादा झुग्गियां हैं।

भाषा

उप्पल ने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

रेल कोच फैक्ट्री के पास कपूरथला-सुल्तानपुरलोधी रोड के किनारे 500 से ज्यादा झुग्गियां हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 250 slums set on fire in Kapurthala, Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे