बाहुबली विधायक के फरार पुत्र पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित

By भाषा | Updated: December 15, 2021 22:22 IST2021-12-15T22:22:22+5:302021-12-15T22:22:22+5:30

25 thousand rupees reward announced on absconding son of Bahubali MLA | बाहुबली विधायक के फरार पुत्र पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित

बाहुबली विधायक के फरार पुत्र पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित

भदोही (उत्तर प्रदेश), 15 दिसंबर भदोही की ज्ञानपुर सीट से निषाद पार्टी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के फरार पुत्र विष्णु पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि अपने रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की शिकायत पर विधायक विजय मिश्रा उनकी विधान परिषद सदस्य पत्नी राम लली और पुत्र विष्णु मिश्रा के खिलाफ पिछले साल चार अगस्त को संपत्ति हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में विधायक विजय मिश्रा आगरा की जेल में बंद हैं। वही उनकी पत्नी जमानत पर हैं।

कुमार ने बताया कि मिश्रा और उनके दो बेटों के खिलाफ 2014 और 2015 में 25 वर्षीय एक गायिका से बलात्कार के आरोप में 18 अक्टूबर 2020 को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में उनका बेटा विष्णु मिश्रा फरार है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि विष्णु के खिलाफ 30 अक्टूबर 2020 को लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है ताकि वह विदेश न भाग सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25 thousand rupees reward announced on absconding son of Bahubali MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे