देवघर में 13 साइबर अपराधियों समेत 25 गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 16, 2021 17:38 IST2021-06-16T17:38:10+5:302021-06-16T17:38:10+5:30

देवघर में 13 साइबर अपराधियों समेत 25 गिरफ्तार
देवघर, 16 जून झारखंड के देवघर में पुलिस ने तीन विभिन्न घटनाओं में छापेमारी कर 13 साइबर अपराधियों समेत कुल 25 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन विभिन्न घटनाओं में देवघर में पुलिस ने कुल 25 अभियुक्तों को बुधवार को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 14 मोटरसाइकिल, 30 मोबाइल फोन, 29 सिम कार्ड, छह एटीएम तथा आठ पासबुक बरामद की गईं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में 13 साइबर अपराधी, मोटरसाइकिल चोरी के मामलों से जुड़े दस अपराधी एवं लूटपाट के मामले से जुड़े दो अभियुक्त शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।