जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 246 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत

By भाषा | Updated: December 14, 2020 19:44 IST2020-12-14T19:44:33+5:302020-12-14T19:44:33+5:30

246 new cases of corona virus infection in Jammu and Kashmir, three patients died | जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 246 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 246 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत

श्रीनगर, 14 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 246 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,16,254 हो गई है। इसके अलावा तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,802 तक पहुंच गई है।

अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में 4,558 रोगियों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि 120 नए मामले कश्मीर से जबकि 126 जम्मू से सामने आए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में लगभग 387 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,09,894 हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घ‍ंटे के दौरान तीन और रोगियों की मौत हुई है। इनमें से दो की मौत जम्मू में जबकि एक की कश्मीर में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 246 new cases of corona virus infection in Jammu and Kashmir, three patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे