पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 23 नये मामले आये सामने

By भाषा | Published: January 18, 2021 04:51 PM2021-01-18T16:51:23+5:302021-01-18T16:51:23+5:30

23 new cases of corona virus have been reported in Puducherry | पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 23 नये मामले आये सामने

पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 23 नये मामले आये सामने

पुडुचेरी, 18 जनवरी पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नये मरीज सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 38,669 हो गयी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि 1584 नमूनों की जांच के बाद 23 नये मरीजों की पहचान की गयी।

उन्होंने बताया कि इस महामारी के एक मरीज की पिछली रात सरकारी सामान्य अस्पताल में मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 643 हो गयी।

उनके अनुसार 23 में से 13 माहे के, सात पुडुचेरी और तीन नये मरीज कराईकल के हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 38,669 हो गयी है।

निदेशक के अनुसार सुबह दस बजे तक पिछले 24घंटे में 20 मरीज स्वस्थ हुए है।

कुमार के मुताबिक पिछली रात को जिस मरीज ने दम तोड़ दिया, उसे अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक 5.37 लाख लोगों की कोविड-19 जांच हुईं जिनमें से 4.93 लाख में संक्रमण सामने नहीं आया। फिलहाल यहां मृत्यु दर 1.66 फीसद और स्वस्थ होने की दर 97.60 फीसद है।

इस बीच, मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव के लक्ष्मीनारायण को कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद सोमवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुमार के अनुसार यहां एक सरकारी अस्तपाल में जांच के दौरान लक्ष्मीनारायण शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 23 new cases of corona virus have been reported in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे