ओडिशा में कोविउ-19 के 228 नए मामले, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 31, 2021 13:30 IST2021-12-31T13:30:19+5:302021-12-31T13:30:19+5:30

228 new cases of Koviu-19 in Odisha, two people died | ओडिशा में कोविउ-19 के 228 नए मामले, दो लोगों की मौत

ओडिशा में कोविउ-19 के 228 नए मामले, दो लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 31 दिसंबर ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 228 नए मामले सामने आए जो पिछले तीन सप्ताह में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक हैं। नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,54,834 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन से यह जानकारी मिली।

राज्य में 10 दिसंबर को 286 मामले आए थे। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से खुर्दा जिले में दो और लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,460 हो गई है। खुर्दा में सबसे अधिक 105 नए मामले आए हैं और इनमें 32 बच्चे हैं। राज्य में बृहस्पतिवार को 225 नए मामले आए थे।

बुलेटिन के मुताबिक, ओडिशा में वर्तमान में 1,727 उपचाराधीन रोगी हैं और पिछले 24 घंटे में 151 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से संक्रमण से ठीक होने वलों की संख्या बढ़कर 10,44,594 हो गई है।

राज्य में बृहस्पतिवार को 61,277 नमूनों की जांच हुई और दैनिक संक्रमण दर 0.37 प्रतिशत है। करीब 2.92 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और 2.06 करोड़ से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 228 new cases of Koviu-19 in Odisha, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे