उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के 2267 नए मरीज

By भाषा | Updated: November 12, 2020 17:05 IST2020-11-12T17:05:39+5:302020-11-12T17:05:39+5:30

2267 new patients of Kovid-19 in Uttar Pradesh | उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के 2267 नए मरीज

उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के 2267 नए मरीज

लखनऊ, 12 नवंबर उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2267 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 2267 नए मरीज मिले हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 5,05,426 मरीज हो चुके हैं, जिनमें से 4,75,175 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 94 से ज्यादा हो चुका है। वही पॉजिटिविटी रेट करीब 1.3% है।

कुमार ने बताया कि राज्य में इस वक्त 22,949 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में संक्रमण के मामलों में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है जो चिंता का विषय है। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

प्रमुख सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों में सर्विलांस, सैंपलिंग और टेस्टिंग पर काफी ध्यान देने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि यह संतोषजनक है कि पूरे देश में उत्तरप्रदेश अब भी ग्रीन कैटेगरी में है। हमारी कुल पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत से कम है और कई राज्यों में यह 17-18% तक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2267 new patients of Kovid-19 in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे