गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 226 नए मामले, संक्रमण से चार और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: April 13, 2021 15:09 IST2021-04-13T15:09:01+5:302021-04-13T15:09:01+5:30

226 new cases of Kovid-19 in Gautam Buddha Nagar, four more patients died due to infection | गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 226 नए मामले, संक्रमण से चार और मरीजों की मौत

गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 226 नए मामले, संक्रमण से चार और मरीजों की मौत

नोएडा, 13 अप्रैल जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,958 हो गयी है। वहीं, संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया, ‘‘सोमवार तथा मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित चार और मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गयी और मंगलवार सुबह तक संक्रमण के 226 नए मामले सामने आये।’’

दोहरे ने बताया कि नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में 1,500 से ज्यादा मरीजों का उपचार चल रहा है। जनपद में अब तक 26,300 से अधिक मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि जिले में अब तक 27,958 मरीज कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। वहीं कोविड-19 से अब तक 97 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने और साफ सफाई जैसे कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में मृत्यु दर 0.3 प्रतिशत है, जबकि 94.5 प्रतिशत मरीज उपचार के दौरान ठीक हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 226 new cases of Kovid-19 in Gautam Buddha Nagar, four more patients died due to infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे