#21DayLockdown: भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने घर से अदा की जुमे की नमाज, कोरोना वायरस के चलते इमामों ने की थी घर पर रहने की अपील

By गुणातीत ओझा | Published: March 27, 2020 02:54 PM2020-03-27T14:54:04+5:302020-03-27T14:54:04+5:30

देश में 21 दिन के लॉकडाउन के समर्थन में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी मुस्लिमों से अपील की है कि नमाज घर से ही अदा करें। इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को घर नमाज अदा की और तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है।

#21DayLockdown BJP leader Shahnawaz Hussain offers Friday prayers at his residence | #21DayLockdown: भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने घर से अदा की जुमे की नमाज, कोरोना वायरस के चलते इमामों ने की थी घर पर रहने की अपील

लॉकडाउन के समर्थन में भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने घर से नमाज अदा की।

Highlightsदेश में कोरोना वायर के बढ़ते संक्रमण को देखेत हुए दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा- घरों से अदा करें नमाजदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 753 हो गई है, 20 लोग जान गंवा चुके हैं

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों से अपील की गई है कि घरों में ही रहें। ज्यादा जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें। इस क्रम में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी मुस्लिमों से अपील की है कि नमाज घर से ही अदा करें। इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को घर नमाज अदा की और तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है।

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने की मुस्लिमों से अपील

कोरोना वायरस के संकट से जूझ पूरे देश को सुरक्षित रखने के क्रम में दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मुस्लिमों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें। घर से ही नमाज अगा करें और सुरक्षा के लिहाज से हर संभव कदम उठाएं। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने इससे पहसे एलान किया था कि जुमे की नमाज अदा नहीं की जाएगी। जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरखद मदनी ने भी अपील की है कि जुमे में जमात की बजाय घर पर ही नमाज पढ़े। 

घाटी में भी घरों से नमाज अदा करने की गुजारिश

कोरोना वायरस को लेकर कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासीरुल इस्लाम ने कहा कि कश्मीर एक आपदा की ओर बढ़ रहा है। पूरे कश्मीर में किसी भी मस्जिद या धर्मस्थल में शुक्रवार को जुमे की सामूहिक नमाज़ नहीं होनी चाहिए। सभी मस्जिदों और धर्मस्थलों के प्रबंधन से विनम्र अपील है कि शुक्रवार की नमाज का आयोजन न किया जाए। उन्होंने कहा कि यह हमारी सुरक्षा के लिए है और इस्लाम इसकी अनुमति देता है।

Web Title: #21DayLockdown BJP leader Shahnawaz Hussain offers Friday prayers at his residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे