मध्यप्रदेश : लगातार बारिश होने से भिंड जेल की छत गिरी, 21 कैदी हुए घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

By दीप्ती कुमारी | Published: July 31, 2021 11:01 AM2021-07-31T11:01:51+5:302021-07-31T11:04:16+5:30

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में शनिवार सुबह 5 बजे अचानक एक हादसा हो गया और उस हादसे में 21 कैदी घायल हो गए । 65 साल पुरानी बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी ।

21 prisoners injuried as barrack wall collapses in bhind district jail in madhya pradsesh | मध्यप्रदेश : लगातार बारिश होने से भिंड जेल की छत गिरी, 21 कैदी हुए घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsजेल की जर्जर छत गिरने से भिंड जेल में 21 कैदी हुए घायरल सभी कैदियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , 6 रेफर जेल अधीक्षक ने कहा कि छत गिरने के मामले की जांच की जाएगी

भोपाल : लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है । मध्यप्रदेश के कैदियों की भी जान पर आ पड़ी है । पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मध्यप्रदेश के भिंड जिला जेल में लगातार बारिश के कारण जेल की बैरक गिरने से 21 कैदी घायल हो गए । 

भिंड के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने कहा कि सभी घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया । उनमें से छह को ग्वालियर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

कैदी जिला जेल में बैरक नंबर 6 और 7 में सो रहे थे जब शनिवार सुबह 5:00 बजे बैरक नंबर 6 की छत गिर गई । जिला प्रशासन ने मलवा हटाया और 21 कैदियों को बाहर निकाला।

दरअसल 65 साल से अधिक पुरानी जेल की दीवारें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है । जेल अधीक्षक मनोज साहू ने कहा कि इमारत के गिरने का सही कारण जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं । इसके अलावा बैरक में 255 कैदी बंद है जिनके अधिकतम क्षमता 172 कैदियों को रखने की ही है।

आपको बताते दें कि उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश के कारण शुक्रवार को यमुना का जलस्तर अपने खतरे के निशान को पार कर गया । पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से लोगों को वहां से निकालना शुरू कर दिया है औऱ विभिन्न जिलों में नाव भी तैनात किए गए है । लोगों के लिए प्रबंधन ने अलर्ट भी जारी किया है । 
 

Web Title: 21 prisoners injuried as barrack wall collapses in bhind district jail in madhya pradsesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे