नगालैंड में एनपीएफ के 21 विधायकों ने बदली पार्टी, मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की एनडीपीपी में हुए शामिल, ये हुआ उलटफेर

By भाषा | Published: April 30, 2022 07:01 AM2022-04-30T07:01:23+5:302022-04-30T07:08:13+5:30

एनडीपीपी के प्रवक्ता एम आर जमीर ने कहा कि एनपीएफ के इन विधायकों के दल बदलने के बाद पार्टी के पास 60 सदस्यीय विधानसभा में अब 42 विधायक हैं। एनपीएफ के पास पहले 25 विधायक थे।

21 NPF MLAs join Chief Minister Neiphiu Rio NDPP in Nagaland | नगालैंड में एनपीएफ के 21 विधायकों ने बदली पार्टी, मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की एनडीपीपी में हुए शामिल, ये हुआ उलटफेर

नगालैंड में एनपीएफ के 21 विधायकों ने बदली पार्टी, मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की एनडीपीपी में हुए शामिल, ये हुआ उलटफेर

Highlightsविधानसभा में एनपीएफ के पास अब चार विधायक हैं जबकि भाजपा के पास 12 और दो निर्दलीय विधायक हैंविधानसभा अध्यक्ष शरिंगेन लॉन्गकुमार ने 21 एनपीएफ विधायकों के पार्टी बदलने के फैसले को स्वीकार कर लिया है

कोहिमाः नगालैंड में एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 21 विधायक शुक्रवार को मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) में शामिल हो गए। एनडीपीपी के प्रवक्ता एम आर जमीर ने कहा कि एनपीएफ के इन विधायकों के दल बदलने के बाद पार्टी के पास 60 सदस्यीय विधानसभा में अब 42 विधायक हैं। एनपीएफ के पास पहले 25 विधायक थे।

विधानसभा में एनपीएफ के पास अब चार विधायक हैं जबकि भाजपा के पास 12 और दो निर्दलीय विधायक हैं। विधानसभा अध्यक्ष शरिंगेन लॉन्गकुमार ने 21 एनपीएफ विधायकों के पार्टी बदलने के फैसले को स्वीकार कर लिया है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह कदम उठाया गया है। दो दिन पहले एनपीएफ अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा था कि पार्टी राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी। 

 वरिष्ठ विधायक इमकोंग एल इमचेन, जो एनडीपीपी में विलय करने वाले 21 एनपीएफ विधायकों में से एक हैं, ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि विलय के पीछे एकमात्र उद्देश्य लंबे नगा राजनीतिक मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए सामूहिक रूप से जोर देना था। वहीं मंत्री और सरकार की प्रवक्ता नीबा क्रोनू ने कहा है कि एनडीपीपी के साथ 21 एनपीएफ विधायकों के विलय के बावजूद, विपक्ष-विहीन संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (यूडीए) बरकरार है और साझेदार के रूप में जारी रहेगा।

Web Title: 21 NPF MLAs join Chief Minister Neiphiu Rio NDPP in Nagaland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे