तमिलनाडु में कोविड-19 के 2,089 नए मामले, नौ लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 27, 2021 19:44 IST2021-03-27T19:44:06+5:302021-03-27T19:44:06+5:30

2,089 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, nine dead | तमिलनाडु में कोविड-19 के 2,089 नए मामले, नौ लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोविड-19 के 2,089 नए मामले, नौ लोगों की मौत

चेन्नई, 27 मार्च तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 2,089 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,77,279 हो गई। राज्य में नौ और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,659 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

एक बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में 80 दिनों से ज्यादा समय के बाद 19 मार्च को संक्रमण के नए 1,087 मामले सामने आए थे। वहीं राज्य में 17 जून,2020 को 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे।

बुलेटिन के अनुसार यहां 1,241 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके बाद कुल संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,52,463 हो गई। यहां अब 12,157 मरीजों का उपचार चल रहा है।

संक्रमण के सबसे ज्यादा 775 नए मामले चेन्नई से सामने आए हैं और यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,45,483 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,089 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, nine dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे