मिजोरम में संक्रमण के 205 नए मामले, 50 से अधिक बच्चे शामिल
By भाषा | Updated: June 4, 2021 13:11 IST2021-06-04T13:11:50+5:302021-06-04T13:11:50+5:30

मिजोरम में संक्रमण के 205 नए मामले, 50 से अधिक बच्चे शामिल
आइजोल, चार जून मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 205 नए मामले सामने आए हैं,जिनमें 50 से अधिक बच्चे शामिल हैं। संक्रमण के नए मामलों के साथ प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 13,064 हो गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जोराम मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार रात को एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे संक्रमण से मरने वालों की संख्या 47 हो गई है।
नए मामलों में आइजोल जिले से 157, लुंगलेई से 18, लवांगतलाई से 17, चंपाई से छह, मामित और सैतुल जिले से तीन-तीन और सिआहा जिले से एक मामला सामना आया है।
उन्होंने बताया कि केवल एक व्यक्ति ने हाल ही में यात्रा की थी, शेष लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में पाए गए।
राज्य में 3,415 मामले उपचाराराधीन हैं, वहीं 9,602 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ लालजवमी ने बताया कि बृहस्पतिवार तक 2,61,346 लोगों को संक्रमण रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, इनमें 18-44 आयु वर्ग के 17,557 लोग शामिल हैं। कुल 2,61,346 लोगों में से 52,149 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।