2024 Paris Olympics: रो पड़े धनराज पिल्लै, श्रीजेश को बताया महान खिलाड़ी, सेमीफाइनल के लिए दिया टिप्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 4, 2024 05:31 PM2024-08-04T17:31:35+5:302024-08-04T17:33:06+5:30

धनराज पिल्लै ने कहा कि मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे मैच देखते समय। मैं इतना खुश हुआ कि पेनल्टी शूटआउट में भारत के चौथे गोल के बाद जोर से चिल्लाने लगा । लोग मुझे बोलने लगे कि अरे बिल्डिंग वाले बाहर निकल आयेंगे लेकिन मैं इतना खुश था कि बता नहीं सकता।

2024 Paris Olympics Dhanraj Pillay cried Indian men's hockey team defeated Great Britain Called Sreejesh a great player | 2024 Paris Olympics: रो पड़े धनराज पिल्लै, श्रीजेश को बताया महान खिलाड़ी, सेमीफाइनल के लिए दिया टिप्स

जीत से महान हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै गदगद

Highlights2024 Paris Olympics: रो पड़े धनराज पिल्लै, श्रीजेश को बताया महान खिलाड़ीकहा- इस टीम को श्रीजेश और मनप्रीत सिंह के लिये स्वर्ण जीतना चाहियेकहा- यही सलाह दूंगा कि इसी तरह खेले और खुद पर कोई दबाव नहीं डाले

नयी दिल्ली: भारतीय टीम ने दस खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए पेरिस ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से हराया। इस जीत से महान हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै गदगद दिखे। शानदार जीत के बाद टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे धनराज जैसे दिग्गज भी खुशी से उछल पड़े। 

चार ओलंपिक और चार विश्व कप खेल चुके धनराज ने पीटीआई से कहा कि मेरे आंसू ही नहीं रूक रहे थे , बरसों बाद इतनी अच्छी हॉकी देखी और अब मुझे यकीन हो गया है कि यह टीम 44 साल बाद हमें ओलंपिक का स्वर्ण दिला सकती है। उन्होंने कहा कि सिडनी ओलंपिक 2000 के बाद ऐसा मैच पहली बार देखा, श्रीजेश गोलपोस्ट के सामने दीवार की तरह खड़ा था और जितने उसने बचाव किये हैं, वह चमत्कार से कम नहीं।

धनराज पिल्लै ने कहा कि मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे  मैच देखते समय। मैं इतना खुश हुआ कि पेनल्टी शूटआउट में भारत के चौथे गोल के बाद जोर से चिल्लाने लगा । लोग मुझे बोलने लगे कि अरे बिल्डिंग वाले बाहर निकल आयेंगे लेकिन मैं इतना खुश था कि बता नहीं सकता।

धनराज ने कहा, "बहुत साल बाद मैने मैच का पूरा मजा लिया। एक मिनट के लिये भी जगह से नहीं हटा। इस प्रदर्शन की तारीफ के लिये मेरे पास शब्द नहीं है। 2 मिनट क्वार्टर फाइनल दस खिलाड़ियों के साथ खेलना आसान नहीं था। हम रक्षात्मक हुए लेकिन वह जरूरी था। जिस तरीके से श्रीजेश और हमारे डिफेंडरों ने आज खेला और पेनल्टी शूट आउट में चारों ने कमाल का कौशल दिखाया।"

सेमीफाइनल के लिये टीम को क्या सलाह देंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा, "मैं यही सलाह दूंगा कि इसी तरह खेले और खुद पर कोई दबाव नहीं डाले। इस टीम ने जैसे ये छह मैच खेले हैं , मुझे पूरा यकीन है कि 44 साल बाद यह हमें ओलंपिक स्वर्ण पदक दिला सकती है। स टीम में वह सब कुछ है जो ओलंपिक चैम्पियन बनने के लिये चाहिये। खिलाड़ियों के साथ ही कोचिंग स्टाफ में क्रेग फुल्टोन और शिवेंद्र सिंह को मैं देख रहा था कि कितने ऊर्जा से भरपूर थे और लगातार खड़े होकर निर्देश दे रहे थे।" 

अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे श्रीजेश को उन्होंने भारत के महानतम खिलाड़ियों की सूची में रखते हुए कहा कि भारतीय हॉकी ने कई महान खिलाड़ी दिये हैं लेकिन श्रीजेश को लीजैंड की श्रेणी में रखूंगा। उनके जैसा खिलाड़ी एक पीढी में एक आता है। आखिरी पूल मैच में आस्ट्रेलिया को ओलंपिक में 52 साल बाद शिकस्त देने के बाद श्रीजेश ने कहा था कि वह इस पीढी के खिलाड़ियों के धनराज पिल्लै हैं। धनराज ने कहा कि मेरे लिये यह बहुत बड़ा काम्पलिमेंट है। अगर कोई मेरे योगदान को इस तरह सराह रहा है और वह भी श्रीजेश जैसा खिलाड़ी तो बहुत गर्व की बात है। अब इस टीम को श्रीजेश और मनप्रीत सिंह के लिये स्वर्ण जीतना चाहिये

Web Title: 2024 Paris Olympics Dhanraj Pillay cried Indian men's hockey team defeated Great Britain Called Sreejesh a great player

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे