'इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर' के रूप में मनाया जाएगा 2023, पीएम मोदी ने ससंदीय दल की बैठक में रखा प्रस्ताव, जी20 में दिखेगा इसका असर

By अनिल शर्मा | Published: December 20, 2022 11:50 AM2022-12-20T11:50:10+5:302022-12-20T12:04:46+5:30

केंद्रीय मंत्री ने प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ये विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा। मिलेट्स से पोषण अभियान को बढ़ावा दे सकते हैं...लाखों लोग G-20 में आ रहे हैं, जहां भी संभव होगा हम खाने में उनके लिए मिलेट्स से बना कुछ खाना भी रखेंगे।

2023 will be celebrated as International Millets Year PM Modi proposed in parliamentary party meeting | 'इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर' के रूप में मनाया जाएगा 2023, पीएम मोदी ने ससंदीय दल की बैठक में रखा प्रस्ताव, जी20 में दिखेगा इसका असर

'इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर' के रूप में मनाया जाएगा 2023, पीएम मोदी ने ससंदीय दल की बैठक में रखा प्रस्ताव, जी20 में दिखेगा इसका असर

Highlights संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई।बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2023 को मिलेट्स ईयर के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा।केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मिलेट्स से पोषण अभियान को बढ़ावा दे सकते हैं।

नई दिल्लीऋः साल 2023 को 'इंटरनेशनल  मिलेट्स ईयर' के रूप में मनाया जाएगा। मंगलवार को ससंदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने ये प्रस्ताव रखा जिसकी मीडिया को जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी।

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता भी मौजूद रहें। केंद्रीय मंत्री ने प्रह्लाद जोशी ने कहा कि साल 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ये विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा। मिलेट्स से पोषण अभियान को बढ़ावा दे सकते हैं...लाखों लोग G-20 में आ रहे हैं, जहां भी संभव होगा हम खाने में उनके लिए मिलेट्स से बना कुछ खाना भी रखेंगे।

प्रह्लाद जोशी बैठक की जनाकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मिलेट्स की गीत स्पर्धा, मिलेट्स की निबंध स्पर्धा, मिलेट्स पर स्कूल-कॉलेजों में चर्चा का आह्वान भी किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम ने कहा है कि ये एक जन आंदोलन बनना चाहिए।

पिछले दिनों रोम में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर - 2023 का उद्घाटन किया गया जिसमें पीएम मोदी का एक संदेश पढ़ा गया। इसमें उन्होंने कहा था, भारत  इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के उत्सव को आगे बढ़ाएगा और पोषक अनाज की खेती और खपत को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाएगा।

उद्घाटन समारोह में कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल उपस्थित था। कार्यक्रम के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत का औपचारिक संदेश शोभा करंदलाजे द्वारा दिया गया था।

Web Title: 2023 will be celebrated as International Millets Year PM Modi proposed in parliamentary party meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे