लाइव न्यूज़ :

2020 Delhi Riots Case: बेटे को SC से बेल न मिलने पर उमर खालिद के पिता ने क्या कहा?

By रुस्तम राणा | Updated: January 5, 2026 14:07 IST

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में इलियास ने न्यूज़ एजेंसी PTI से कहा, "मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। फैसला आ गया है, और मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है।"

Open in App

नई दिल्ली: उमर खालिद के पिता, सैयद कासिम रसूल इलियास ने सोमवार को तब प्रतिक्रिया दी जब सुप्रीम कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों की साज़िश के मामले में एक्टिविस्ट खालिद और शरजील इमाम को ज़मानत देने से इनकार कर दिया, और कहा कि उनके पास "कहने के लिए कुछ नहीं है"। जस्टिस अरविंद कुमार और एनवी अंजारिया की बेंच ने उन्हें ज़मानत देने से इनकार कर दिया, और कहा कि उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रथम दृष्टया मामला बनता है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में इलियास ने न्यूज़ एजेंसी PTI से कहा, "मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। फैसला आ गया है, और मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है।"

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

कोर्ट ने कहा कि खालिद और इमाम के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत पहली नज़र में मामला बनता है। जबकि दोनों जेल में ही रहेंगे, एक्टिविस्ट गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शिफा उर रहमान, मोहम्मद सलीम खान और शादाब अहमद को जमानत दे दी गई।

हालांकि, कोर्ट ने साफ किया कि जमानत का मतलब यह नहीं है कि उनके खिलाफ आरोप कम गंभीर हो गए हैं। कोर्ट ने उनकी रिहाई के लिए 12 शर्तें रखीं और चेतावनी दी कि किसी भी शर्त का उल्लंघन करने पर जमानत रद्द कर दी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल में देरी "ट्रम्प कार्ड" के रूप में काम नहीं करती है जो कानूनी सुरक्षा उपायों को अपने आप खत्म कर दे।

बेंच ने कहा, "सभी अपीलकर्ता अपराध के मामले में एक समान स्थिति में नहीं हैं। अभियोजन पक्ष के मामले से सामने आने वाली भागीदारी की पदानुक्रम के लिए कोर्ट को हर आवेदन की अलग-अलग जांच करने की ज़रूरत है," और कहा कि उन्हें सौंपी गई भूमिकाएं अलग-अलग हैं।

कोर्ट ने कहा, "यह कोर्ट संतुष्ट है कि प्रॉसिक्यूशन मटेरियल से अपील करने वालों, उमर खालिद और शरजील इमाम के खिलाफ पहली नज़र में आरोप साबित होते हैं... कार्यवाही के इस स्टेज पर उन्हें जमानत पर रिहा करना सही नहीं है।"

2020 दिल्ली दंगे

फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे। जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए दिल्ली पुलिस ने तर्क दिया था कि दंगे अचानक नहीं हुए थे, बल्कि भारत की संप्रभुता पर एक सोची-समझी और संगठित हमला था।

इमाम की ओर से पेश हुए सीनियर वकील सिद्धार्थ दवे ने कहा कि उनके क्लाइंट को 28 जनवरी, 2020 को गिरफ्तार किया गया था, इससे पहले कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़की थी, और अकेले उनके भाषण इस मामले में आपराधिक साजिश नहीं हो सकते।

सभी सात आरोपियों पर दंगों के पीछे "मास्टरमाइंड" होने के आरोप में कड़े UAPA और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

टॅग्स :उमर खालिदसुप्रीम कोर्टUAPA
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, नियम न मानने वाले राज्यों पर कार्रवाई की चेतावनी

क्राइम अलर्टचेक और पेटीएम नहीं कैश लाओ और लिखाओ?, उत्तर बिहार में 95 प्रतिशत जमीन की रजिस्ट्री नकद, ब्लैक मनी ला रहे लोग?, 57 सब रजिस्ट्रार को आयकर विभाग नोटिस, 2552 रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट

भारतकौन हैं न्यायाधीश संगम कुमार साहू?, पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली

भारतशरजील और उमर को जमानत नहीं मिली तो सबकी क़ब्र खोद दो?, कपिल मिश्रा बोले-सांपों के फन कुचले जा रहे हैं, संपोले बिलबिला रहे हैं?

भारत2020 Delhi Riots Case: सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से किया इनकार, याचिका को किया खारिज

भारत अधिक खबरें

भारतपूर्व मुख्यमंत्री देशमुख की बात कुछ और?, भाजपा प्रमुख चव्हाण की टिप्पणी पर सीएम फडणवीस ने कहा-महाराष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

भारतछात्रों की क्या गलती?, 16 और 17 अप्रैल 2025 में असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा, योगी सरकार ने किया निरस्त, अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले महबूब अली, वैजनाथ पाल एवं विनय पाल अरेस्ट

भारतअलग-अलग चुनाव लड़ रहे लेकिन सरकार में साथ हैं?, बावनकुले ने कहा-बीजेपी की आलोचना ना करिए अजित पवार, ‘अतीत के पन्ने खोलने’ के लिए मजबूर ना करें

भारतबिहार सरकारः 7 में से 2 दिन जनता दरबार?, सीएम नीतीश ने पंचायत से लेकर प्रमंडल तक के अधिकारियों को दिया निर्देश, 19 जनवरी से शुरुआत

भारतयूपी राज्यसभा चुनाव 2026ः 25 नवंबर को खाली 10 सीट, अभी 8 सीट बीजेपी के पास और 1-1 सीट सपा-बसपा के पास?, एक सीट जीतने के लिए 37 विधायकों के वोट की जरूरत