2019 लोकसभा चुनावः UP में BJP ने इस स्तर की कर ली तैयारी, ये है 75 से ज्यादा सीटें जीतने का मोदी-योगी का प्लान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 3, 2018 08:59 AM2018-12-03T08:59:26+5:302018-12-03T08:59:26+5:30

बीजेपी ने यूपी के गांव-गांव, पांव-पांव पदयात्रा शुरू की है, जो 1 से 15 दिसंबर तक आयोजित हो रही है.

2019 Lok Sabha elections: Modi-Yogi plan to win more than 75 seats in UP | 2019 लोकसभा चुनावः UP में BJP ने इस स्तर की कर ली तैयारी, ये है 75 से ज्यादा सीटें जीतने का मोदी-योगी का प्लान

फाइल फोटो

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में, खास तौर पर उत्तर प्रदेश में 2014 की सफलता दोहराने का दावा करते हुए भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सामने विपक्ष का कोई गठबंधन नहीं टिक पाएगा.

पांडे ने कहा, ''देश मोदी के साथ है, न कि विपक्ष के स्वार्थी गठजोड़ के साथ. चुनाव जितने नजदीक आएंगे.मोदी और योगी के तहत सुशासन और विकास ही लोगों को नजर आएगा.''यह पूछे जाने पर कि यूपी में, चुनाव में राम मंदिर मुद्दे का कितना असर होगा, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''मंदिर हमारे लिए आस्था एवं श्रद्धा का प्रश्न है. यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है.''

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उच्चतम न्यायालय इस मुद्दे पर शीघ्र निर्णय करे और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो. यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जिक्र करते हुए पांडे ने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में हमारी संगठनात्मक तैयारियां अंतिम चरण में हैं जहां बूथ स्तर पर खास ध्यान दिया गया है.

1.43 लाख बूथों पर बूथ समितियों का गठन कर लिया गया

बूथ समितियों के गठन पर जोर पांडे ने दावा किया कि राज्य में 1.62 लाख बूथों में से 1.43 लाख बूथों पर बूथ समितियों का गठन कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य में गांव-गांव, पांव-पांव पदयात्रा शुरू की है, जो 1 से 15 दिसंबर तक आयोजित हो रही है. लोकसभा चुनाव की तैयारी के अगले चरण में भाजपा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमल विकास ज्योति अभियान शुरू करेगी.

Web Title: 2019 Lok Sabha elections: Modi-Yogi plan to win more than 75 seats in UP