पाकिस्तान से लौटे 200 श्रद्धालु कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: April 22, 2021 21:47 IST2021-04-22T21:47:29+5:302021-04-22T21:47:29+5:30

200 pilgrims returned from Pakistan infected with corona virus | पाकिस्तान से लौटे 200 श्रद्धालु कोरोना वायरस से संक्रमित

पाकिस्तान से लौटे 200 श्रद्धालु कोरोना वायरस से संक्रमित

अटारी, 22 अप्रैल पाकिस्तान से लौटे पंजाब के 200 श्रद्धालु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये श्रद्धालु पड़ोसी मुल्क में गुरुद्धारों में दर्शन करने गए थे।

सिविल सर्जन चरणजीत सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ श्रद्धालुओं ने संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बहस की। कुछ श्रद्धालुओं ने अपनी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद रिपोर्ट यह कहते हुए फाड़ दी कि पाकिस्तान जाने से पहले उनकी जांच रिपोर्ट ठीक आई थी।

सिंह ने कहा कि कुछ श्रद्धालु आधिकारिक दस्तावेज ले गए और उन्होंने अटारी सीमा पर स्वास्थ्य कर्मियों को अपने काउंटर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।

बैसाखी के अवसर पर 810 श्रद्धालुओं का जत्था 12अप्रैल को पाकिस्तान गया था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी)ने इन्हें धार्मिक यात्रा पर भेजा था।

सिंह ने बताया कि जिन श्रद्धालुओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है उन्हें घरों में पृथक-वास में रहने के लिए कहा गया है क्योंकि इस प्रकार के मरीजों के लिए सरकारी स्तर पर कोई विशेष प्रतिष्ठान संचालित नहीं हैं।

एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा कि इनमें से यदि किसी श्रद्धालु को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत महसूस हुई तो उसे एसजीपीसी द्वारा संचालित अस्पताल में निशुल्क उपचार मुहैया कराया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 200 pilgrims returned from Pakistan infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे