BJP में शामिल होने दिल्ली आए TMC के 20 पार्षद, कहा-ममता से नाराजगी नहीं

By स्वाति सिंह | Published: May 28, 2019 02:19 PM2019-05-28T14:19:22+5:302019-05-28T14:20:22+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 18 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया, टीएमसी को 22 और कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं।

20 TMC councillor come delhi to join BJP saying that we are not upset with mamata but.. | BJP में शामिल होने दिल्ली आए TMC के 20 पार्षद, कहा-ममता से नाराजगी नहीं

तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। 

Highlightsमुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांसु रॉय समेत टीएमसी के 3 विधायक बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी संगठन के पुनर्गठन के मकसद से तृणमूल कांग्रेस अपने नाराज नेताओं से संपर्क साध रही है।

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के लगभग 20 पार्षद बीजेपी में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हैं। गरिफा से टीएमसी पार्षद रूबी चटर्जी ने समाचार एजेंसी एएनआई  को बताया कि हमें ममता जी कोई नाराजगी नहीं है। लेकिन बंगाल में लोग बीजेपी को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि वे उनके लिए काम कर रहे हैं। दिल्ली में 20 पार्षद आए हुए हैं। बंगाल में बीजेपी की जीत ने हमें उसके साथ जुड़ने के लिए प्रभावित किया है। 

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांसु रॉय समेत टीएमसी के 3 विधायक बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि शुभ्रांसु के अलावा सुनील सिंह और शीलभद्र दत्ता के दिल्ली आने की खबर है। इस तीन विधायकों के अलावा टीएमसी के कई पार्षद भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।  

विधानसभा चुनाव से पहले खफा नेताओं से संपर्क साध रही है TMC 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी संगठन के पुनर्गठन के मकसद से तृणमूल कांग्रेस अपने नाराज नेताओं से संपर्क साध रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ''हम ऐसा नेताओं और कार्यकर्ताओं तक पहुंच रहे हैं, जो कुछ कारणों से निष्क्रिय हो गए हैं। हम हर किसी को पार्टी में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।'' 

कोलकाता के महापौर और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फरहाद हकीम ने शहर के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी से मुलाकात की, जिन्होंने सक्रिय राजनीति से विश्राम ले लिया है। उन्होंने चटर्जी से पार्टी में लौटने और संगठन की जिम्मेदारी देखने को कहा है। हालांकि चटर्जी ने इस बाबत कोई भी वादा नहीं किया है। तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्षों ने नाराज नेताओं से मुलाकात की है और उनसे 'गलतफहमियों' को भूलाकर पार्टी में वापस आने का आग्रह किया है। इसी बीच इस तरह की खबरें मिल रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। 

लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 18 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया, टीएमसी को 22 और कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं। 

Web Title: 20 TMC councillor come delhi to join BJP saying that we are not upset with mamata but..



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.