असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले, एक रोगी की मौत
By भाषा | Updated: March 16, 2021 11:19 IST2021-03-16T11:19:44+5:302021-03-16T11:19:44+5:30

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले, एक रोगी की मौत
गुवाहाटी, 16 मार्च असम में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,17,817 हो गई है जबकि एक रोगी की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,099 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि 20 में से 10 मामले कामरूप महानगर जिले से जबकि चार मामले नगांव से और तीन मामले तिनसुकिया से सामने आए हैं। असम में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 265 है जबकि 2,15,106 रोगी ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 98.76 प्रतिशत है। अब तक 70,34,805 नमूनों की जांच की जा चुकी है। कुल 5,68,176 लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।