जयपुर भेजे गए असम कांग्रेस-एआईयूडीएफ के 20 उम्मीदवार? कांग्रेस ने कहा-पार्टी के उम्मीदवार नहीं

By भाषा | Published: April 10, 2021 01:01 AM2021-04-10T01:01:16+5:302021-04-10T01:01:16+5:30

20 candidates of Assam Congress-AIUDF sent to Jaipur? Congress said - no party candidates | जयपुर भेजे गए असम कांग्रेस-एआईयूडीएफ के 20 उम्मीदवार? कांग्रेस ने कहा-पार्टी के उम्मीदवार नहीं

जयपुर भेजे गए असम कांग्रेस-एआईयूडीएफ के 20 उम्मीदवार? कांग्रेस ने कहा-पार्टी के उम्मीदवार नहीं

जयपुर/गुवाहाटी, नौ अप्रैल असम विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही खरीद-फरोख्त की किसी भी आशंका से बचने के लिए कांग्रेस ने अपने गठबंधन के करीब 20 ऐसे उम्मीदवारों को जयपुर पहुंचा दिया है जिनकी जीत की वह उम्मीद लगा रही है। राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ने इस बारे में बताया।

हालांकि, असम विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता ने इस संबंध में मीडिया में आयी खबरों को खारिज किया और दावा किया कि पार्टी के सारे उम्मीदवार राज्य में हैं।

सूत्रों ने बताया कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाहरी इलाके में दिल्ली राजमार्ग के पर एक निजी होटल में उम्मीदवारों को ठहराया गया है, उनमें एआईयूडीएफ के उम्मीदवार ज्यादा हैं।

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बताया, ‘‘शुक्रवार को असम से करीब 20 उम्मीदवारों को जयपुर भेजा गया है।’’

असम कांग्रेस विधायक दल के नेता देवव्रत सैकिया ने कहा कि जयपुर गयी उड़ान में कांग्रेस के एक भी उम्मीदवार नहीं थे। उन्होंने दावा किया, ‘‘सारे उम्मीदवार अभी असम में ही हैं।’’

उन्होंने कहा कि अगर एआईयूडीएफ के उम्मीदवार राजस्थान गए हों तो उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।

असम में कांग्रेस की अगुवाई वाले ‘महाजोत’ में एआईयूडीएफ, बीपीएफ, माकपा, भाकपा, भाकपा (माले), आंचलिक गण मोर्चा और राजद शामिल हैं। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है। मतगणना दो मई को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 candidates of Assam Congress-AIUDF sent to Jaipur? Congress said - no party candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे