1984 सिख दंगे के दोषी सज्जन कुमार ने कांग्रेस को भेजा इस्तीफा, राहुल गांधी को लिखा इमोशनल पत्र

By पल्लवी कुमारी | Published: December 18, 2018 05:37 PM2018-12-18T17:37:38+5:302018-12-18T17:37:38+5:30

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में सज्जन कुमार को दोषी ठहराते हुए उन्हें ताउम्र कैद की सजा सुनाई थी। इन दंगों में 2,700 से अधिक लोगों की जान गई थी।

1984 anti-Sikh riots accused sajjan kumar resigned from congress | 1984 सिख दंगे के दोषी सज्जन कुमार ने कांग्रेस को भेजा इस्तीफा, राहुल गांधी को लिखा इमोशनल पत्र

1984 सिख दंगे के दोषी सज्जन कुमार ने कांग्रेस को भेजा इस्तीफा, राहुल गांधी को लिखा इमोशनल पत्र

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने 1984 सिख विरोधी दंगों के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद मंगलवार(18 दिसम्बर) को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिख पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस बात की जानकारी पार्टी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

खबरों के मुताबिक सज्जन कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र में लिख कर यह बात बताया है कि उनके इस्तीफे पर तत्काल विचार किया जाए।

उन्होंने पत्र में राहुल गांधी को कहा है, ''माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मेरे खिलाफ दिए गए आदेश के मद्देनजर मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल इस्तीफा देता हूं। जल्द ही मेरे इस इस्तीफे पत्र विचार किया जाए।''

सूत्रों के मुताबिक, सज्जन कुमार के एक सहयोगी ने बताया कि वह नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से पार्टी को किसी भी तरह की शर्मिंदगी का सामना करना पड़े, इसी वजह से उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद तुरंत इस्तीफा देने का फैसला किया। 

सज्जन कुमार को आजीवन कारावास 

सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में सज्जन कुमार को दोषी ठहराते हुए उन्हें ताउम्र कैद की सजा सुनाई थी। इन दंगों में 2,700 से अधिक लोगों की जान गई थी।

सज्जन को जिस मामले में सजा मिली है वह मामला 1984 दंगों के दौरान एक-दो नवम्बर को दक्षिण पश्चिम दिल्ली की पालम कॉलोनी में राज नगर पार्ट-1 क्षेत्र में सिख परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने और राज नगर पार्ट-2 में एक गुरुद्वारे में आगे लगाने से जुड़ा है।

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर, 1984 को उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक से चार नवम्बर के बीच हुए दंगों में 2733 सिखों की हत्या की गई थी।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: 1984 anti-Sikh riots accused sajjan kumar resigned from congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे