पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,961 नए मामले आए, कुल मामले 84,506 हुए

By भाषा | Updated: May 16, 2021 16:44 IST2021-05-16T16:44:26+5:302021-05-16T16:44:26+5:30

1,961 new cases of Kovid-19 occurred in Puducherry, total cases were 84,506 | पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,961 नए मामले आए, कुल मामले 84,506 हुए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,961 नए मामले आए, कुल मामले 84,506 हुए

पुडुचेरी, 16 मई केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,961 नए मामले आए हैं, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 84,506 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि रविवार सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान बत्तीस और लोगों ने वायरस के संक्रमण से दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,151 हो गई।

उन्होंने कहा कि 9,446 नमूनों की जांच के बाद 1,961 नए मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,491 मरीजों को छुट्टी दी गई।

विभाग ने अब तक 9.17 लाख नमूनों की जांच की है।

केंद्र शासित प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,666 है और 65,689 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि अब तक 33,696 स्वास्थ्य कर्मियों और 20,177 फ्रंटलाइन कर्मियों को कोविड-रोधी टीका लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि अब तक वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष और उससे अधिक) की श्रेणी में आने वाले या 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार की श्रेणी में आने वाले 1,26,785 लोगों को टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,961 new cases of Kovid-19 occurred in Puducherry, total cases were 84,506

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे