हरियाणा में कोविड-19 के 1,952 नए मामले, 19 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 4, 2020 22:32 IST2020-11-04T22:32:40+5:302020-11-04T22:32:40+5:30

हरियाणा में कोविड-19 के 1,952 नए मामले, 19 लोगों की मौत
चंडीगढ़, चार नवंबर हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,952 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,74,082 हो गई। वहीं संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,836 हो गई।
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक दैनिक बुलेटिन में बताया कि फरीदाबाद में चार, गुरुग्राम, हिसार और रोहतक जिले में तीन-तीन और रेवाड़ी, भिवानी और जींद जिले में दो-दो लोगों की मौत हुई।
राज्य में अभी 14,110 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि स्वस्थ होने की दर 90.84 फीसदी है। अब तक उपचार के बाद 1,58,136 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।