कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के 48 घंटे के अंदर 19 वर्षीय युवक की मौत

By भाषा | Published: November 10, 2021 03:14 PM2021-11-10T15:14:25+5:302021-11-10T15:14:25+5:30

19-year-old man dies within 48 hours of taking first dose of Kovid-19 vaccine | कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के 48 घंटे के अंदर 19 वर्षीय युवक की मौत

कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के 48 घंटे के अंदर 19 वर्षीय युवक की मौत

सीहोर (मध्य प्रदेश), 10 नवंबर सीहोर जिले के एक गांव में कोविड-19 टीके की कथित तौर पर पहली खुराक लेने के 48 घंटे के भीतर 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के अनुसार, टीकाकरण के जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया था। उनका कहना है कि शव का पोस्टमार्टम भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हो रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा।

आष्टा के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीर गुप्ता ने कहा कि शुभम परमार को छह नवंबर को भंवरा गांव में कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगायी गई और आधे घंटे तक स्वास्थ्य दल की निगरानी के बाद वह घर लौट गया।

उन्होंने कहा कि शुभम के परिवार ने बताया कि अगली सुबह उसे उल्टी होने लगी और उसे आष्टा के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे सीहोर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।

गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण के बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार शुभम के स्वास्थ्य की निगरानी की गई। शुभम की मौत के कारणों की जांच की जाएगी। भोपाल एम्स में डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

शुभम के पिता मानसिंह ने कहा कि एम्स के डॉक्टरों ने सूचित किया है कि आठ दिनों में पीएम रिपोर्ट क्षेत्र के संबंधित थानों को सौंप दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19-year-old man dies within 48 hours of taking first dose of Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे