विदेश से मदद में मिले 19 ऑक्सीजन संयंत्र, 16.5 हजार सांद्रक राज्यों को दिए गए : केंद्र

By भाषा | Updated: May 22, 2021 22:06 IST2021-05-22T22:06:55+5:302021-05-22T22:06:55+5:30

19 Oxygen plants received help from abroad, 16.5 thousand concentrators given to states: Center | विदेश से मदद में मिले 19 ऑक्सीजन संयंत्र, 16.5 हजार सांद्रक राज्यों को दिए गए : केंद्र

विदेश से मदद में मिले 19 ऑक्सीजन संयंत्र, 16.5 हजार सांद्रक राज्यों को दिए गए : केंद्र

नयी दिल्ली, 22 मई केंद्र ने शनिवार को कहा कि 27 अप्रैल से विभिन्न देशों से मदद के तौर मिले 16,530 ऑक्सीजन सांद्रक, 15,901 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, रेमडेसिविर की करीब 6.6 लाख शीशियां राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आपूर्ति कर दी गयी है।

केंद्र सरकार को 27 अप्रैल से विभिन्न देशों, संगठनों से इलाज में काम आने वाले उपकरणों समेत कई चिकित्सकीय सामग्री मिल रही है। इन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तेजी से वितरित किया जा रहा है जिससे कोविड-19 प्रबंधन की दिशा में उनके प्रयासों को पूरा करने के लिए सहयोग मिल सके।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नियमित आधार पर इसकी व्यापक निगरानी कर रहा है। अनुदान, सहायता और दान के रूप में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के रूप में विदेशी राहत सामग्री की प्राप्ति और आवंटन के समन्वय के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में एक समर्पित समन्वय प्रकोष्ठ बनाया गया है।

अब तक कुल 16,530 ऑक्सीजन सांद्रक, 15,901 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 11,416 वेंटिलेटर, बीपैप मशीनें, रेमडेसिविर की 6.6 लाख शीशियां मिली हैं। मदद की खेप राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 27 अप्रैल से 21 मई तक सड़क और हवाई मार्ग से भेजी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19 Oxygen plants received help from abroad, 16.5 thousand concentrators given to states: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे