Top Evening News: बीजेपी सरकार ने आम लोगों के खिलाफ छेड़ रखा युद्ध, CM योगी आदित्यनाथ का बजट

By भाषा | Published: February 18, 2020 06:54 PM2020-02-18T18:54:39+5:302020-02-18T18:54:39+5:30

कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाए जाने को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार ने देश के आम लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है।

18th february Top Evening News: Narendra modi government, congress, uttar pradesh budget, CM Yogi Adityanath | Top Evening News: बीजेपी सरकार ने आम लोगों के खिलाफ छेड़ रखा युद्ध, CM योगी आदित्यनाथ का बजट

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले की जांच केंद्र को नहीं सौंपेगी। बिहार में सत्ताधारी जद(यू) से निष्कासित प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उपदेशों की बात करने वाले नीतीश नाथूराम गोडसे की विचाराधारा से सहमत लोगों के साथ कैसे खड़े हो सकते हैं? दिल्ली की एक अदालत ने शरजील इमाम को मंगलवार को तीन मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

भाजपा सरकार ने आम लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है:कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाए जाने को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार ने देश के आम लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है।

उत्तर प्रदेश का बजट: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के 2020- 21 के बजट में युवाओं के कौशल विकास और रोजगार पर खास जोर दिया गया है। युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ ही मासिक प्रशिक्षण भत्ता देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही अयोध्या में हवाईअड्डा बनाने के लिये 500 करोड़ रुपये और वाराणसी में संस्कृति केन्द्र के लिये 180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर ब्रिटिश सांसद का वीजा निरस्त: ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम का ई-बिजनेस वीजा इसलिए रद्द कर दिया गया क्योंकि वह भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थीं और 14 फरवरी को उन्हें इस बारे में जानकारी दे दी गयी थी। सरकार के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शेयर बाजारों में गिरावट बरकरार: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 161.31 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। समयोजित सकल आय (एजीआर) बकाया मुद्दे का असर दूरसंचार और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है।

कोरोना वायरसः जापान के तट पर खड़े जहाज ‘‘डायमंड प्रिंसेज’’ में 88 और लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

करतारपुर गलियारा: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को कहा कि करतारपुर गलियारे का खुलना शांति और आपसी सौहार्द की पाकिस्तान की इच्छा का व्यावहारिक प्रमाण है।

सुनील लगातार दूसरी बार एशियाई कुश्ती के फाइनल में: भारत के सुनील कुमार ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के ग्रीको रोमन के 87 किग्रा भारवर्ग में मंगलवार को यहां शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जगह पक्की की।

Web Title: 18th february Top Evening News: Narendra modi government, congress, uttar pradesh budget, CM Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे