18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी आज लेंगे हिस्सा, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

By रुस्तम राणा | Published: October 28, 2021 07:21 AM2021-10-28T07:21:30+5:302021-10-28T07:30:49+5:30

आज होने वाले आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में कोरोना महामारी, अंतरराष्ट्रीय विकास, व्यवसायों और अन्य मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। इसके साथ ही इस महामारी के बाद आर्थिक सुधार सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास पर भी चर्चा की जाएगी।

18th ASEAN-India Summit PM Modi will virtually attend the Summit today | 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी आज लेंगे हिस्सा, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsवर्जुअल माध्यम से पीएम मोदी इस सम्मेलन में लेंगे हिस्साकोरोना महामारी, अंतरराष्ट्रीय विकास, व्यवसायों और अन्य मुद्दों पर होगी वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्जुअल माध्यम से हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में सभी आसियान देशों के शीर्ष नेता सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई के सुल्तान के निमंत्रण पर इस आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष/शासनाध्यक्ष भाग लेंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बताया जा रहा है कि आज होने वाले आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में कोरोना महामारी, अंतरराष्ट्रीय विकास, व्यवसायों और अन्य मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। इसके साथ ही इस सम्मेलन में संबंधित देशों में व्यापार और वाणिज्य, कनेक्टिविटी, शिक्षा-स्वास्थ्य और संस्कृति सहित अन्य क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लिया जा सकता है। महामारी के बाद आर्थिक सुधार सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास पर भी चर्चा की जाएगी।

भारत की दृष्टिकोण से आसियान शिखर सम्मेलन

भारतीय दृष्टिकोण से आसियान हमारी एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक की हमारी व्‍यापक परिकल्‍पना का केन्‍द्र है। वर्ष 2022 में आसियान-भारत के संबंधों के 30 वर्ष पूरे हो रहे हैं। आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी साझा भौगोलिक, ऐतिहासिक और सामाजिक विकास के संबंधों की मजबूती का आधार है। भारत और आसियान देशों में अनेक संवाद मंच हैं,  जिसमें एक शिखर सम्मेलन, मंत्रिस्तरीय बैठकें और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकें शामिल हैं। ये बैठकें नियमित रूप से होती हैं।

Web Title: 18th ASEAN-India Summit PM Modi will virtually attend the Summit today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे