हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 188 नए मामले आए, पांच और मौतें हुईं
By भाषा | Updated: June 22, 2021 20:31 IST2021-06-22T20:31:55+5:302021-06-22T20:31:55+5:30

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 188 नए मामले आए, पांच और मौतें हुईं
शिमला, 22 जून हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,437 हो गई, जबकि संक्रमण के 188 नए मामले आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,00,791 हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर अब 2,276 रह गई है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 314 मरीजों के संक्रमण से उबरने के साथ राज्य में अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,95,055 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।