तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले, दो करोड़ लोगों को लग चुकी टीके की पहली खुराक
By भाषा | Updated: October 13, 2021 21:16 IST2021-10-13T21:16:45+5:302021-10-13T21:16:45+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले, दो करोड़ लोगों को लग चुकी टीके की पहली खुराक
हैदराबाद, 13 अक्टूबर तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 6,68,450 हो गए और मृतकों की संख्या 3,934 पर पहुंच गई। राज्य में अभी 4,211 रोगी उपचाराधीन हैं।
राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक दिन में 162 लोग स्वस्थ हो गए। अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 6,60,305 लोग ठीक हो चुके हैं। इस बीच, एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि दशहरे के कारण राज्य सरकार ने 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक टीकाकरण अभियान रोक दिया है।
राज्य सरकार के अनुसार, 12 अक्टूबर तक 2.03 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक और 79 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।