तमिलनाडु में कोविड-19 के 1808 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: July 25, 2021 22:36 IST2021-07-25T22:36:46+5:302021-07-25T22:36:46+5:30

1808 new cases of Kovid-19 were reported in Tamil Nadu | तमिलनाडु में कोविड-19 के 1808 नये मामले सामने आये

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1808 नये मामले सामने आये

चेन्नई, 25 जुलाई तमिलनाडु में सामने आने वाले कोविड-19 के नये मामलों में कमी जारी है। रविवार को राज्य में कोविड-19 के 1,808 नये मामले सामने आये जिसमें नयी दिल्ली से वापस आया एक व्यक्ति भी शामिल है। इससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 25,48,497 हो गए।

राज्य में 20 जुलाई से मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है जब राज्य में कोविड-19 के 1,904 नये मामले सामने आये थे। शनिवार को, 1,819 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित मिले थे।

पिछले 24 घंटे में 22 और व्यक्तियों की संक्रमण से मौत होने के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 33,911 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण मुक्त होने के बाद 2,447 व्यक्तियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 24,91,222 हो गई। राज्य में अब 23,364 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1808 new cases of Kovid-19 were reported in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे