Coronavirus Update: 28 बसों से उत्तराखंड में फंसे 1,800 लोग लौटेंगे गुजरात

By भाषा | Published: March 28, 2020 07:37 PM2020-03-28T19:37:13+5:302020-03-28T19:37:13+5:30

ये बसें उन्हें या तो गुजरात की सीमा तक (दूसरे राज्यों के लोगों के लिए) या गुजरात में उनके गृह जिलों तक ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न सरकारी अस्पतालों के पृथक वार्डों में टेलीविज़न सेट उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है, जहां कोविड-19 रोगियों का इलाज चल रहा है।

1,800 stranded people in Uttarakhand to return to Gujarat in 28 buses | Coronavirus Update: 28 बसों से उत्तराखंड में फंसे 1,800 लोग लौटेंगे गुजरात

उत्तराखंड में फंसे 1,800 लोग 28 बसों में गुजरात लौटेंगे। (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlightsउत्तराखंड में फंसे 1,800 लोग 28 बसों में गुजरात लौटेंगे।कोरोना वायरस की वजह से उत्तराखंड में फंसे गुजरात के 1,800 लोग।

अहमदाबाद: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार पर रोक के लिए देशव्यापी बंद के कारण उत्तराखंड में फंसे गुजरात के 1,800 लोगों को शनिवार रात तक 28 बसों में अहमदाबाद वापस लाया जाएगा। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि बसों की व्यवस्था गुजरात सरकार ने की है।

मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने कहा, 'गुजरात के विभिन्न जिलों के लगभग 1,800 लोग बंद के कारण उत्तराखंड के हरिद्वार में फंसे हुए थे। केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह और मनसुखभाई मंडाविया और मुख्यमंत्री विजय रूपानी के प्रयासों की बदौलत उन्हें 28 बसों में वापस लाया जा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'वे शनिवार रात तक अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। गुजरात सीमा पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। अहमदाबाद पहुंचने के बाद उन्हें उनके संबंधित गृह जिलों में ले जाया जाएगा।' अधिकारी ने बताया कि ये लोग सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर और खेड़ा जिलों से हैं। कुमार ने कहा कि राज्य के बाहर या गुजरात के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले लगभग 10,000 मजदूरों के लिए भी बसों की व्यवस्था की गई है, जो बंद के कारण अपने मूल स्थानों की ओर पैदल ही चल दिये थे। 

ये बसें उन्हें या तो गुजरात की सीमा तक (दूसरे राज्यों के लोगों के लिए) या गुजरात में उनके गृह जिलों तक ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न सरकारी अस्पतालों के पृथक वार्डों में टेलीविज़न सेट उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है, जहां कोविड-19 रोगियों का इलाज चल रहा है। 

कुमार ने कहा कि दैनिक उपयोग वाली सभी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "दूध पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। शनिवार को लगभग 45 लाख लीटर दूध वितरित किया गया था। पिछले तीन दिनों में सब्जियों और फलों की आपूर्ति भी बढ़ गई है।" कुमार ने कहा कि पिछले दो दिनों में लगभग 5,200 लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 12.5 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया है। 

Web Title: 1,800 stranded people in Uttarakhand to return to Gujarat in 28 buses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे