असम के नगांव में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत

By भाषा | Updated: May 13, 2021 18:28 IST2021-05-13T18:28:28+5:302021-05-13T18:28:28+5:30

18 elephants die due to lightning strikes in Nagaon, Assam | असम के नगांव में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत

असम के नगांव में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत

गुवाहाटी, 13 मई असम के नगांव जिले में जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत हो गयी। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अमित सहाय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कठियाटोली रेंज के कुंडोली वन क्षेत्र में पहाड़ी पर बुधवार रात आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘यह सुदरवर्ती क्षेत्र है और हमारी टीम बृहस्पतिवार दोपहर वहां पहुंच पायी। दो झुंड में हाथियों के शव मिले। इनमें से 14 हाथियों के शव पहाड़ी के ऊपर मिले जबकि चार शव पहाड़ी के निचले भाग में मिले।’’

सहाय ने बताया कि आरंभिक जांच में पता चला है कि बुधवार रात आकाशीय बिजली गिरने से हाथियों की मौत हुई लेकिन शुक्रवार को अंत्यपरीक्षण के बाद ही असली कारण पता चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18 elephants die due to lightning strikes in Nagaon, Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे